scorecardresearch
 

पिता की मौत के बाद परिवार को संभाला, आर्थिक संकट में पूरी की पढ़ाई... कल CM पद की शपथ लेने जा रहे विष्णुदेव साय का ऐसा गुजरा बचपन

सरगुजा संभाग का हर आम और खास नए मुख्यमंत्री विष्णुसाय के सहज सरल अंदाज से अच्छी तरह से परिचित है. बता दें कि विष्णुदेव साय ने भाजपा के काद्यावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सानिध्य में राजनीति की A, B, C, D सीखी थी और अब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं. 

Advertisement
X
13 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय
13 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल यानी 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से उत्तर छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. सरगुजा संभाग का हर आम और खास नए मुख्यमंत्री विष्णुसाय के सहज सरल अंदाज से अच्छी तरह से परिचित है. बता दें कि विष्णुदेव साय ने भाजपा के काद्यावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सानिध्य में राजनीति की A, B, C, D सीखी थी और अब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं. 

उनके सीएम बनने से जशपुर जिले में उनके गृह ग्राम बगिया में तो बहार सी आ गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ है और जिसका वे एक जीवंत उदाहरण स्वयं हैं. मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने संघर्ष में अपना और परिवार का सहारा बनने का काम किया है. कक्षा चौथी में पढ़ाई के दौरान ही विष्णुदेव साय के सर से पिता रामप्रसाद साय का साया उनके सिर से उठ गया था. मां जसमणी देवी और तीन छोटे भाई ओमप्रकाश साय, जय प्रकाश साय, विनोद साय के साथ परिवार के सामने सभी परेशानियां खड़ी हो गई थीं. 

ऐसे कटा बचपन

परिवार के पास जमीन तो खेती करने के लिए थी. लेकिन खेती की देखरेख करने के लिए कोई नहीं था. आर्थिक संकट से जूझते हुए अपने ग्राम बगिया के स्कूल से कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई पूरी की और मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए वह जशपुर जिले के कुनकुरी चले गए. यहां एक कच्चे मकान के छोटे से कमरे में रहकर 11वीं की पढ़ाई पूरी की. खेती किसानी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने हायर सेकेंडरी के आगे पढ़ाई नहीं की. विष्णुदेव साय के तीन छोटे भाई ओम प्रकाश साय जो बगिया में सरपंच थे और जय प्रकाश साय भेल में मुंबई में इंजीनियर है, वही सबसे छोटे विनोद साय रायपुर में विद्युत विभाग में इंजीनियर है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विष्णु देव साय को सीएम तो 2 अन्य डिप्टी सीएम बनाए हैं. विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव. इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है. सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि 'सबसे पहले बीजेपी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास किया. विधायकों का भी आभार. मैं पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करूंगा.'

ऐसा है साय का सियासी सफर
 
गौरतलब है कि विष्णुदेव साय प्रदेश की राजनीति में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. वह कुनकुरी से विधायक हैं. साय रायगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं. विष्णुदेव साय रायगढ़ से 4 बार (1999-2014) सांसद चुने गए. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय ने केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें बीजेपी ने मैदान में नहीं उतारा था, क्योंकि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव हारने के बाद अपने किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं दोहराने का फैसला किया था. इसके साथ ही विष्णुदेव साय प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. जून 2020 में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. वह अगस्त 2022 तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद पर रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement