छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा ने 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए आह्वान किया और इसके लिए सभी को आगे आने को कहा है. अनीता के इस बयान से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया है. अनीता पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंची थीं.
दरअसल, शुक्रवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर रायपुर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए धरसीवा विधानसभा की महिला विधायक अनीता शर्मा ने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एकता का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी हिंदुओं को हिंदू राष्ट्र के लिए एक साथ आना चाहिए.
देखें वीडियो...
उनके द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली में कहा "हम सभी, हम जहां भी हैं... हमें हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए.. हमें हिंदुओं के लिए बात करनी चाहिए और यह तभी संभव है जब सभी हिंदू एक साथ आएं.''
कांग्रेस नेताओं का अनीता के बयान से किनारा
अनीता के 'हिंदू राष्ट्र' के आह्वान पर कांग्रेस से बड़े नेता चुप्पी साधे हुए हैं. किसी को ओस से भी अनीता के बायन पर कुछ नहीं कहा गया है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी कर चुके हैं हिंदू राष्ट्र की बात
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री भी कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं. इस पर विवाद भी हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री पर जुबानी हमले भी किए गए हैं. हाल ही में यूपी के अयोध्या में जगतगुरु परमहंसाचार्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री में निष्ठा रखिए लेकिन उन्हें सनातन धर्म का ठेकेदार न मानिए, क्योंकि इसके पीछे राम रहीम और आसाराम बापू जैसे लोगों के उदाहरण हैं. जब ऐसे लोगों पर आरोप लगाते हैं तो इनको सब कुछ मानने वाले लोग खुद को ठगा महसूस करते हैं और सनातन धर्म से उदासीन तक हो जाते हैं.