कोलकाता के इकबालपुर से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर 25 वर्षीय होममेकर महिला को 10 हजार रुपये में बेचने का आरोप है. दोनों महिला को बिहार के बोधगया में बेचना चाहते थे. महिला मोमिनपुर की रहने वाली है और घर वापस लौट आई है. धर्मांतरण के लिए किया अगवा
अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में अभी दो लोगों की और तलाश कर रही है, इनमें से एक के कोलकाता में जबकि दूसरे की गया में छुपे होने की आशंका है. डीसी (पोर्ट) के मुताबिक इमरान वहाब और जफर इकबाल पीड़ित महिला के पति के दोस्तों ने 9 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़ित महिला को किडनैप कर लिया है और उसे जिश्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाहते हैं. इस मामले में इकबालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और पूछताछ शुरू हुई.
सुल्ताना बेगम (25) और उसका पति पीड़ित महिला को अनजान जगह ले गए और उसे नौकरी का लालच दिया. सुलताना और उसका पति पीड़ित महिला को एक महिला (जिसे वो भाबी पुकार रहे थे) को 10 हजार रुपये में बेच दिया. जब पीड़ित महिला ने कहा कि भाबी का कड़ा विरोध किया तो उसने कहा कि 10 हजार रुपये वापस लौटाए और वो उसे छोड़ देगी. इसके बाद 10 रुपये मिलने पर पीड़ित महिला को भाबी ने छोड़ दिया. पुलिस ने सुल्ताना और गुड्डू नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.