बिहार में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को मतदान हो रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी हैं. इस चुनाव के जरिए मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में 59.85 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 31,88,178 पुरुष और 27,97,131 महिला और 160 अन्य मतदाता हैं.
दूसरे चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के 60 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. इस चरण में जिला परिषद सदस्य के 124, पंचायत समिति सदस्य के 1,222, मुखिया के 891, सरपंच के 891, ग्राम पंचायत सदस्य के 12,193 तथा पंच के 12,193 पदों के लिए मत डाल रहे हैं.
सशस्त्र बलों की तैनाती में मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 12,508 मतदान केंद्र बनाए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 12,719 पोलिंग टीम का गठन किया गया है, जबकि 3,742 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है.
30 मई को संपन्न होगा चुनाव
पंचायत प्रणाली के जरिये जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है. राज्य में कई चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा. पहले चरण में 124 जिला पंचायत और 1,246 ब्लक पंचायत सदस्यों, 906 ग्राम पंचायत अध्यक्षों और 12,371 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मत डाले गए थे.