हरियाणा में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में रविवार को रिकॉर्ड 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और मतदान शांतिपूर्ण रहा.
जिला परिषद के 141, पंचायत समिति के 999, सरपंचों के 1,970 और पंचों के 20,126 सीटों के लिए मतदान हुआ है.राज्य चुनाव आयोग राजीव शर्मा ने बताया कि अनुमान के मुताबिक 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अंतिम परिणाम इससे अधिक हो सकता है. उन्होंने बताया कि अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा में सबसे अधिक 91.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ और मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद सरपंचों और पंचों के पदों के लिए मतगणना शुरू हो रही है. जल्द ही सरपंचों के 500 पदों के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे. शर्मा ने बताया कि 12,903 पंच, 86 सरपंच और पंचायत समिति के 42 सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं.