अनुबंधित शिक्षकों की पुलिस की पिटाई के विरोध में अनुबंधित शिक्षकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का दावा किया.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि पांच मार्च को शिक्षकों की पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में संघ की अनिश्चितकालीन हडताल जारी रहेगी और शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा मैट्रिक की परीक्षा कार्य में भाग नहीं लेंगे.
पप्पू ने कहा, ‘अनुबंधित शिक्षकों ने राज्य में सभी जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया है. यह आगे भी जारी रहेगा. 13 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण (इनविजलेशन) कार्य में भी सहयोग नहीं देंगे.’ अध्यक्ष ने राज्य सरकार शिक्षकों की पिटाई की सर्वदलीय जांच की मांग, गिरफ्तार शिक्षकों की बिना शर्त रिहाई, उन पर दायर मुकदमा की वापसी और सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतनमान की मांग की.
अनुबंधित शिक्षकों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी इंटरमीडिएट की विज्ञान की चल रही प्रायोगिक परीक्षा और 13 मार्च से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण कार्य में भाग नहीं लेने का निर्णय किया है.