scorecardresearch
 

बिहार में छात्र को फोन पर मिला ISIS ज्वॉइन करने का ऑफर

शुक्रवार को यह कॉल मोबाइल पर 923320434463 से आया. कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तानी बताया.

Advertisement
X
कैमूर जिले का रहने वाला है छात्र
कैमूर जिले का रहने वाला है छात्र

खुफिया एजेंसियां देश में इस्लामिक स्टेट की ओर से लोगों को मिल रहे प्रलोभन को लेकर जहां पहले से सर्तक है, वहीं बिहार के कैमूर जिला के एक छात्र मुकेश कुमार को हाल ही फोन पर आतंकी संगठन जवॉइन करने का ऑफर मिला है. बताया जाता है कि इसके एवज में उसे मोटी रकम और दूसरी अन्य सुविधाओं का प्रलोभन दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यह कॉल मोबाइल पर 923320434463 से आया. कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तानी बताया. कॉल के बाद डरे हुए छात्र ने कैमूर सदर थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. कॉल जिस मोबाइल नंबर से आया, पुलिस उसकी डिटेल को खंगाला रही है. कैमूर पुलिस नंबर देखने के बाद इसे प्रथमदृष्टया पाकिस्तान का ही बता रही है.

Advertisement

मिस हुआ कॉल, फिर छात्र ने किया कॉल बैक
दूसरी ओर, मुकेश कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर जब कॉल आया तो वह रिसीव नहीं कर सका था, लेकिन बाद में जब उसने नंबर पर कॉल बैक किया तो फोन रिसीव करने वाले ने खुद को ISIS का सक्रिय सदस्य बताया. उसने मुकेश को संगठन से जुड़ने का ऑफर दिया. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस इस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement