प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा चैलेंज दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को पांच सीट भी आ जाती है तो वह सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार से माफी मांग लेंगे.
उन्होंने कहा, मैं लिख कर दे रहा हूं, अगर 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को पांच सीट आ गई तो मैं सार्वजनिक रूप से सबके सामने माफी मांगूंगा अपनी गलती के लिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत हो रहा है.
प्रशांत किशोर ने कहा, जाति आधारित जनगणना करवाना नीतीश कुमार की आखिरी कोशिश है कि समाज में आग लगाकर किसी तरीके से लोकसभा चुनाव में फायदा मिले.
नेताओं को जीता सकता हूं तो जनता को भी जिता सकता हूं
कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रशांत किशोर नेताओं और दलों को सलाह देकर जीता सकते हैं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकता हूं. इस पूरे अभियान में यह कहा जा रहा है कि जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढ़कर निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि और संसाधन लगाएंगे और उनको जीता कर लाएंगे. जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा तभी स्थिति में सुधार होगा.
प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पूरी तरह से जनता पर निर्भर करेगा. अगर लोगों को लगेगा कि विकल्प की जरूरत है तो उसकी मदद हम करेंगे. जैसे कि पिछले पांच जिलों में जब हम पदयात्रा कर रहे थे तो वहां एमएलसी का चुनाव था और लोगों ने तय किया कि ये अफाक अहमद अच्छे आदमी हैं, इनकी मदद करनी चाहिए. जन सुराज ने शिक्षक निर्वाचन के चुनाव में उनकी मदद की और वो चुनाव जीत गए. आने वाले 2024 में हो रहे लोकसभा के चुनाव में लोग अगर तय करेंगे की चुनाव लड़ना चाहिए तो उसकी मदद हम करेंगे.