
बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. समस्तीपुर जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के 528 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. निष्पक्ष चुनाव के लिए 41 लोगों को क्षेत्र बदर किया गया है. इसके अलावे भी 107 के तहत भी कार्रवाई की गई है. चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने को लेकर बांड भी भरवाए गए हैं.
समस्तीपुर के तीन प्रखंडों के 39 पंचायतों के लिए मतदान 29 सितंबर को होना है. मतदानकर्मी ईवीएम और बैलट बॉक्स लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि समस्तीपुर जिले के तीन प्रखंड ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर में निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 528 मतदान केंद्रों पर चुनाव होने है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने बताया कि मॉक पोल कराने के बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. सुरक्षा को लेकर कई लेयर में इंतजाम किए गए हैं. जोनल मजिस्ट्रेट से लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं. डीएम ने कहा कि लगातार क्षेत्र बदर करने की कार्रवाई की जा रही है. अबतक 41 लोगों को चुनाव से पहले क्षेत्र बदर किया गया है.
गड़बड़ी रोकने के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम का गठन
समस्तीपुर में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनाई गई है. इसमे 10 बाइक और 8 लोगों के साथ चार पहिया वाहन से पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा में मतदान होना है. इसको लेकर चार तरह की फोर्स तैनात की गई है. सुपर जोन बना कर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ डीएसपी को तैनात किया गया है. क्विक रेस्पॉन्स टीम टियर गैस से लैस रहेगी. एसपी ने मतदाताओं से निडर होकर मतदान की अपील की.