scorecardresearch
 

सीएम जीतनराम मांझी की कैबिनेट मंत्रियों से नहीं पटती: JDU

जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्रियों के बीच मतभेद को स्वीकार करते हुए कहा कि इस खाई को मुख्यमंत्री ही पाट सकते हैं.

Advertisement
X
Vashisht Narayan   Singh
Vashisht Narayan Singh

जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्रियों के बीच मतभेद को स्वीकार करते हुए कहा कि इस खाई को मुख्यमंत्री ही पाट सकते हैं.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, 'जो खबरें आ रही हैं उससे लग रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच मतभेद हैं, जो ठीक नहीं है. मंत्रिमंडल तो मुख्यमंत्री मांझी का ही है. मंत्री तो मुख्यमंत्री के सहयोगी होते हैं.' उन्होंने कहा, 'यह मतभेद खुद मुख्यमंत्री को दूर करना होगा क्योंकि यह उनकी टीम है और वो सरकार चला रहे हैं.'

मुख्यमंत्री के कुछ बयानों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से मुख्यमंत्री को बचना चाहिए. उन्होंने कहा 'पार्टी के प्रवक्ताओं को भी बयानों में संयम बरतने की सलाह दी गई है.'

गौरतलब है कि बिहार में कुछ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद राज्य के पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की थी.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement