scorecardresearch
 

बिहार: बागी जदयू विधायकों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बिहार में दो सीटों के लिए राज्यसभा उपचुनाव में जदयू के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले 18 पार्टी विधायकों के रुख को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार में दो सीटों के लिए राज्यसभा उपचुनाव में जदयू के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले 18 पार्टी विधायकों के रुख को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘जो भी अनुशासन की रेखा को पार करेगा, उसके साथ कड़ाई से निपटा जाना चाहिए अन्यथा और अधिक अनुशासनहीनता तथा कदाचार बढ़ेगा.’

मांझी ने कहा कि वह असंतुष्ट विधायकों से अलग अलग बात करेंगे और उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी में वापस लाने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे लेकिन कुछ जदयू विधायकों ने पार्टी लाइन के खिलाफ कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी जदयू विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement