scorecardresearch
 

काटजू के बयान से आहत नीतीश बोले- सिर्फ बाहरी नहीं बिहार के लोग भी मजाक उड़ाते हैं

काटजू के बयान से आहत नीतीश कुमार ने कहा कि सिर्फ बाहरी लोग ही नहीं बल्कि बिहार के लोग भी बिहार का मजाक उड़ाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्केंडेय काटजू के विवादित पोस्ट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही आहत हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

काटजू के बयान से आहत नीतीश कुमार ने कहा कि सिर्फ बाहरी लोग ही नहीं बल्कि बिहार के लोग भी बिहार का मजाक उड़ाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्केंडेय काटजू के विवादित पोस्ट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही आहत हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को भी पटना में बिहार पुलिस के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने फिर इसकी चर्चा की और कहा कि बिहार मजाक उड़ाने लायक नहीं है इसके बाबजूद लोग इसका मजाक उड़ाते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बहुत लोग ऐसे हैं जो बिहार का मजाक उड़ाते हैं जबकि बिहार मजाक उड़ाने लायक है नहीं. बिहार में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो जानने लायक है और सीखने लायक है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबके बाबजूद बहुत लोग हैं जो कसम खाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ बाहरी लोग ही नहीं बल्कि अपने यहां के लोग भी हैं जो कसम खाए हैं कि बिहार का मजाक उड़ाएंगे ही. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने तकलीफ भरे लहजे में कहा कि पता नहीं क्या मानसिकता हो गयी है. कभी-कभी तो मैं इस तरह की मानसिकता वाले लोगों के बारे में सोचकर हैरत में पड़ जाता हूं.

काटजू के फेसबुक पर बिहार के बारे में लिखे बयान पर जब सुशील कुमार मोदी से पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने काटजू पर कुछ नहीं कहा और नीतीश कुमार को ही इसका जवाब देने को कहा क्योंकि काटजू ने चार महीने पहले नीतीश कुमार को बेहतर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया था. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की छवि धूमिल हो इसमें बहुत लोग दिन-रात लगे रहते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काटजू का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग बिहार के बारे में कुछ कहा तो उनको चारो ओर से अच्छा खासा जवाब मिल गया. हालांकि काटजू अभी भी नहीं रुके उन्होंने बिहार के लोगों को यूनाइटेड नेशन में अपने खिलाफ शिकायत दर्ज करने की सलाह दी. साथ में उदाहरण भी दिया कि जिस तरह से द्रोपदी के चीरहरण के समय भगवान कृष्ण ने उनकी लाज रखी थी शायद उसी तरह से यूएन भी बिहार के लोगों की लाज रखेगा.

Advertisement

काटजू यहीं नही रुके उन्होंने नीतीश कुमार के मंगलवार को दिए प्रतिक्रिया पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं बिहार का माई बाप नही हूं. मैं शकुनी मामा हूं. हालांकि सोशल मीडिया पर काटजू के खिलाफ बिहार के लोग अपना विरोध दर्शा रहे हैं. पटना के शास्त्रीनगर थाने में काटजू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा जेडीयू के प्रवक्ता ने दर्ज कराया है तो पटना सिविल कोर्ट समेत बिहार के कई कोर्ट में काटजू के खिलाफ आज भी देशद्रोह का मुकददमा दर्ज हुआ है. लेकिन राजनैतिक दल इसमें भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं और शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार को कहना पड़ा कि केवल बाहरी लोग ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों को भी बिहार का मजाक उड़ाने में मजा आता है.

Advertisement
Advertisement