scorecardresearch
 

नीतीश कुमार बोले- 2024 चुनाव को लेकर लिखी जा चुकी स्क्रिप्ट, कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दल भी हैं तैयार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि साल 2024 को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी तैयार हैं. इस मामले पर दिल्ली में बात हो चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश का दौरा किया जाएगा. इस दौरान विपक्षी एकजुटता पर जोर देंगे.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (File Photo)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (File Photo)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 के चुनावों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 के चुनाव में पूरे देश का दौरा करेंगे. इस दौरान विपक्षी एकजुटता पर जोर दिया जाएगा. इसको लेकर सब लोगों के साथ दिल्ली में बैठकर बात हो चुकी है. कांग्रेस और बाकी दल सभी सहमत हैं. एक बार चुनाव से पहले सब तय हो जाएगा तो देशभर का दौरा करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि सात महीने से बात रुकी पड़ी थी, लेकिन जब दिल्ली बुलाकर बात की गई तो सबसे सब बात हुई. नीतीश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में जो बैठे हैं, उनको काम से नहीं, बल्कि प्रचार से मतलब है. इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा है.

इस दौरान नियोजित शिक्षकों को लेकर नीतीश ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो पहले से पढ़ा रहे हैं, उनकी आमदनी बढ़ाएंगे. आगे जो भी बहाली होगी, वो सरकारी होगी. शिक्षक खूब मन लगाकर पढ़ाएं.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश फासिज्म की तरफ जा रहा है. सारी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. सब पर नियंत्रण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह लोग देश के संविधान को अपनी पॉकेट में रख लेंगे. ऐसा संविधान बना दिया जाएगा, जिससे भगवा राष्ट्र की बात हो.

Advertisement

'2024 के चुनाव में बचेगा लोकतंत्र'

ललन सिंह ने कहा कि आज देश में जो कुछ हो रहा है, वह लोकतंत्र को समाप्त करने वाला है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ी पहल की है और सारे विपक्ष को एकजुट करने का संकल्प उठाया है. हम समझते हैं कि वह इसमें सफल रहेंगे. साल 2024 के चुनाव में देश का लोकतंत्र बचेगा. भाजपा मुक्त देश बनेगा, हम सब उसके लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement