एक ही मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच ऐसी नफरत फैली की सड़क पर दीवार खड़ी कर दी गई. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां एक सार्वजनिक सड़क पर दीवार खड़ी कर दी गई है. अब सड़क के एक ओर शेख समुदाय के लोग चलते हैं जबकि दूसरी ओर अंसारी समुदाय के लोगों का कब्जा है. सड़क पर दीवार बनाने की वजह से इस रास्ते से कोई गाड़ी नहीं गुजर सकती है.
मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली पंचायत के दामोदरीपुर टोला में विवाद की शुरूआत 17 नवम्बर को हुई. अंसारी समुदाय के एक शख्स की शादी थी. इस दौरान दोनों समुदायों के बीच मारपीट हुई. मामला इतना बिगड़ा कि 18 नवम्बर को मोहल्ले की सड़क पर तीन सौ फीट लंबी दीवार खड़ी कर दी गई.
गांव के नसीरूद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया कि शेख समुदाय के लोग उनकी बिरादरी के लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि ये दीवार सुरक्षा के लिहाज से खड़ी की गई है. दीवार के उसपार अंसारी समुदाय के लोगों का कोई मतलब नहीं है.
वहीं शेख बिरादरी के लोगों ने बताया कि हमलोग दोनों बिरादरी के लोग एक साथ खाते थे लेकिन किसी ने जातीय रंग दे दिया है. इस वजह से रास्ता बंद हो गया है. शेख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि रास्ता बंद होने के कारण वे नमाज पढ़ने मस्जिद तक नहीं पहुच पाते हैं. इसी गांव के मोहम्मद सलीम कहते हैं कि एक ही धर्म, एक ही कुरान, एक ही मजहब को मानने वाले लोगों के बीच दीवार खड़ी हो गई है, इससे बुरा और क्या हो सकता हैं.
मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी मोहम्मद सोहेल इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.