आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले और कांग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. जल्दी ही इस मुलाकात के राजनीतिक निष्कर्ष निकाले जाने का दौर शुरू हो सकता है.
लालू से नाराज होकर आरजेडी छोड़ने वाले साधु शुक्रवार को गुजरात जाकर मोदी से मिले. सूत्रों के मुताबिक, गांधीनगर में साधु और मोदी के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान बिहार कांग्रेस के नेता दसई राम भी मौजूद थे.
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि विरोधी दलों से ताल्लुक रखने वाले तीनों नेताओं के बीच क्या खिचड़ी पकी. पर माना जा रहा है कि उन्होंने बिहार के सियासी समीकरणों पर चर्चा की.
हालांकि सूत्र इसे शिष्टाचार की मुलाकात ही बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, साधु यादव भगवान कृष्ण के दर्शन करने द्वारका जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्होंने मोदी से मुलाकात कर ली.
कुछ ही समय पहले बिहार में नीतीश की जेडीयू ने मोदी की वजह से बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है. तब से बिहार के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं. ऐसे में इस मुलाकात के गहरे राजनीतिक मायने हो सकते हैं.
साधु बिहार के गोपालगंज से सांसद रह चुके हैं. रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ सीटों की साझेदारी के मसले पर वह अपने जीजा से नाराज हो गए थे और आरजेडी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.