scorecardresearch
 

नीतीश ने हासिल किया विश्‍वास मत, नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल पर किए कटाक्ष

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्‍य विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल कर लिया है. उनके पक्ष में 126 और विपक्ष में 24 वोट पड़े, जबकि विश्‍वास मत का विरोध करते हुए बीजेपी पहले ही सदन से वॉकआउट कर चुकी थी. इससे पहले अपने संबोधन में उन्‍होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू सरकार ने लंबे समय के अपने सहयोगी बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करते हुए विश्वास मत हासिल कर लिया. नीतीश सरकार के पक्ष में 126 वोट और विपक्ष में 24 वोट पड़े. बीजेपी के 91 सदस्यों और लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के एक विधायक ने सदन से वॉकआउट किया.

नीतीश कुमार को अपनी पार्टी जेडीयू के 117 विधायकों, 4 निर्दलीयों, 4 कांग्रेसी विधायकों और एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक का समर्थन मिला. जेडीयू का एक विधायक जेल में है. नीतीश के विश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने वालों में आरजेडी के 22 विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं, वोटिंग से पहले अपने संबोधन में नीतीश ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया.

विश्‍वास मत हासिल करने के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी पर शब्‍दों के तीर चलाते हुए कहा, 'विश्‍वासघात दिवस' मनाने के दौरान जिस तरीके का व्‍यवहार हुआ और जैसी घटनाएं हुईं उससे तो यही लगा चलो अच्‍छा हुआ, हम अलग हो गए.'

नीतीश कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की उपलब्धियों पर इनको नाज नहीं था. बिहार के विकास का जो मॉडल है वह समाज को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति है. उन्‍होंने कहा, 'अपने विकास मॉडल में हमने कानून का राज कायम किया. इसमें हमने समाज के वंचित तबके को आगे बढ़ाने का काम किया. हमारा कार्यक्रम समावेशी है. इससे किसी की आलोचना कैसे हो सकती है? इसमें किसी को परेशानी क्‍यों होने लगी?'

Advertisement

नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना नीतीश ने अपने भाषण के दौरान कई बार उन पर हमला किया. उनके मुताबिक, 'हमने तो कहा कि देश का नेतृत्‍व ऐसे लोगों के हाथ में हो जो देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चल सके. हमने अटल की कार्य शैली की बात की. इसे भी लोगों ने मान लिया कि हमने किसी के खिलाफ बोला.'

उन्‍होंने कहा, 'जब साथ छूटा तो लोग बिहार की जनता का नारा तो नहीं लगा रहे थे... नारा सुशील मोदी का तो लगा नहीं रहे थे... नारा किसी और का लगा रहे थे. मैंने तो पहले ही कहा था कि बाहरी लोगों का हस्‍तक्षेप काफी बढ़ गया है और यही कारण है कि हम साथ नहीं चल सकते.'

नीतीश कुमार ने 2003 में रेलमंत्री के तौर पर अपने गुजरात दौरे का भी जिक्र किया और कहा, 'हम रेलमंत्री के तौर पर गए थे गुजरात. मैंने तो उस समय भी कहा था कि गुजरात पर एक काला धब्‍बा लगा है. बीजेपी के लोगों को वह भाषण फिर से सुन लेना चाहिए जिसका कुछ अंश अब लोगों को सुना रहे हैं.'

मोदी का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा, '2005 में नया बिहार का नारा दिया गया था. वह नारा मेरे नाम को जोड़ कर दिया गया था. उस समय बीजेपी ने (मोदी को) क्‍यों नहीं बुलाया. 2009 में क्‍यों नहीं बुलाया गया.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने कोसी आपदा के समय का जिक्र किया. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने बिहार को सहायता भेजी थी, जिसे नीतीश ने वापस कर दिया था. इसका जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैं तो 2010 में इस्‍तीफा देने के लिए बैठा हुआ था. आपदाग्रस्‍त राज्‍य को दूसरे राज्‍य मदद करते ही हैं, लेकिन जिस तरीके से उन्‍होंने (मोदी ने) इसका जिक्र किया वह उचित नहीं था.'

नीतीश के मुताबिक, 'कांग्रेस ने सेकुलर के नाम पर समर्थन देने की बात की है. सीपीआई ने सेकुलर के नाम पर समर्थन देने की बात की है. प्रधानमंत्री ने सेकुलर के नाम पर तारीफ की है. मैंने उनको धन्‍यवाद दिया.'

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को उनके साथ चलने से फायदा हुआ. उनके मुताबिक, 'जो बुजुर्गों का सम्‍मान नहीं कर पाए वह हमें विश्‍वासघाती कैसे कह सकता है. अटल जी ने राजधर्म पालन करने की बात कही थी. मैंने उसकी प्रशंसा की थी.'

पढ़ें : नीतीश कुमार ने किया कैसा सुलूक अपनी पार्टी के बुजुर्ग के साथ

नीतीश ने कहा, 'बिहार में हम वोटों को बंटने से रोकने के लिए एक साथ आए. केंद्र में हमने तभी साथ जाने का निर्णय लिया जब विवादित विषयों को अलग रखने पर सहमति बनी. अधिनायकवाद को हम स्‍वीकार नहीं करेंगे. आज देश में वही थोपने की कोशिश हो रही है. हम अलग हो गए, लेकिन हम दोनों तरफ के लोगों से अनुरोध करेंगे कि राजनीतिक मसलों का जवाब राजनीतिक तरीके से दिया जाए.'

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जेडीयू ने बीजेपी के साथ अपना 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ कर लिया, और उसके बाद जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने एनडीए के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
Advertisement