चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/>
 

लालू यादव के साले साधु यादव कांग्रेस में शामिल हुए

रेल मंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू यादव के साले साधु यादव आखिरकार कांग्रेस का हाथ थाम लिया. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो

Advertisement
X

जीजा की बेवफाई और बहन की बेरुखी से नाराज साधु यादव ने आखिरकार कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

दरअसल, साधु यादव बिहार में बेतिया से लोकसभा का टिकट चाहते थे लेकिन सीटों के तालमेल में आरजेडी ने यह सीट रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को दे दी. लोजपा ने वहां से फिल्मकार प्रकाश झा को खड़ा किया है. इसी से नाराज साधु यादव ने लालू के खिलाफ बगावत का झंडा उठा लिया.

बहन राबड़ी देवी ने भी ये कह दिया कि भाई से बड़ी है पार्टी. फिर क्या था वो शामिल हो गए कांग्रेस में. उनके साथ रमई राम ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

Advertisement
Advertisement