एक समय में लालू के सबसे खास रहे उनके साले साधु यादव की बेटी की शादी में राजद सुप्रीमो के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ. आमतौर पर शादियों में जाने के बाद फूफा जी नाराज होते हैं. लेकिन दुल्हन के फूफा लालू प्रसाद यादव अपने साले से इस कदर नाराज दिखे की उन्होंने शादी में जाने से ही किनारा कर लिया.
पूर्व सांसद और लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव की बेटी की शादी 13 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के एक निजी होटल में हुई. शादी में चिराग पासवान, गिरिराज सिंह रामकृपाल यादव समेत करीब 17 सांसद शामिल हुए जिसमें बिहार के कई बड़े नेता भी शामिल रहे.

हैरानी की बात ये रही कि नाराजगी के कारण अपने ही परिवार की शादी में लालू प्रसाद यादव की फैमिली का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ. एक जमाने मे साधु यादव लालू के साले होने के साथ साथ उनके सबसे खास हुआ करते थे.
साधु यादव पूर्व में सांसद भी रहे हैं लेकिन साल 2009 मे हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने साधु यादव को टिकट नहीं दिया. इसके बाद साधु यादव ने बगावत करते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. लेकिन लालू के समर्थन के बिना साधु चुनाव जीतने में असफल साबित हुए.

उस चुनाव के बाद से ही दोनों परिवारों में खटास आ गई. तब से लेकर अब तक दोनों परिवारों मे बातचीत बंद है. इतना ही नहीं दोनों को जब भी मौका मिलता हैं एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते है.