scorecardresearch
 

'जिन्ना बनने की कोशिश कर रहे ओवैसी', गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ के ट्वीट पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को जहां राज्य में बाढ़ प्रभावितों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया. वहीं ओवैसी पर उनके एक ट्वीट को लेकर पलटवार किया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर बोला हमला (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर बोला हमला (फाइल फोटो)

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने मजहब का ख्याल रखना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए. हम भी अपने मजहब के प्रति समर्पित हैं लेकिन ओवैसी जिस तरह से भारत को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, वह दूसरा जिन्ना बनने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवैसी को अपने मजहब पर कितना फख्र है. तभी तो वह सर तन से अलग करवाने का नारा भी लगाते हैं और करवाते भी हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए कहा था- हम मदरसे भी चलाएंगे, मस्जिदों को भी आबाद करेंगे और फख्र से अपने मजहब पर चलेंगे. वे संविधान के अनुच्छेद 19, 25 और 29 का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ये हमें आजादी देता है. हम मुसलमान हैं और इस देश में विविधता है. यहां धर्म नहीं मानने वालों को भी अपनाया जाता है. इस कारण हम अपने मजहब को मानते रहेंगे.

सिर तन से जुदा करने की है मानसिकता

गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी के कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. जिनकी मानसिकता ही  तन से सर अलग करने की हो, वह समाज जोड़ने की नहीं बल्कि तोड़ने की राजनीति करने वाले कहलाते हैं. भले ही ओवैसी दिखने में खूबसूरत हों, बड़े खानदान से ताल्लुक रखते हो, पढ़े-लिखे बैरिस्टर हों, लेकिन जिस तरह से वह भारत में जिन्ना बनने की सोच रखते हैं, भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अब भारत में कामयाब नहीं हो सकते और ना ही यहां कोई दूसरा जिन्ना बन सकते हैं.

Advertisement

बाढ़ प्रभावित हर किसान को आर्थिक मदद दें

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह से शाम्हो प्रखंड के लिए नाव के जरिए रवाना हुए. इस दौरान गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ से हाहाकार पर नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भले ही शासन की चिंता हो लेकिन मेरी चिंता बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए है‌. गिरिराज सिंह ने सरकार से अविलंब किसानों को राहत देने की मांग की. गिरिराज सिंह ने कहा का सरकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करके सारे पैरामीटर के अनुसार उनको राशि दे. साथ ही गिरिराज सिंह ने प्रति किसान को 25-25 हजार रुपए देने की भी मांग नीतीश कुमार से की.

नीतीश ने 6 हजार करोड़ केंद्र को लौटा दिए

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ और सुखाड़ में मर रहा है. मंत्री आते हैं, चिल्लाते हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत 6 हजार करोड़ रुपया नीतीश सरकार ने केंद्र को वापस कर दिया. जब वे इतने अमीर हैं तो इनको पैसे की क्या आवश्यकता है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार तो आप अपने पार्टी के बन ही गए हैं. सब जगह पोस्टर भी लग गया है. लेकिन जहां बाढ़ और सुखाड़ है, वहां राहत जल्द से जल्द पहुंचाने का काम करें.

Advertisement
Advertisement