बिहार के पूर्णिया में भ्रष्टाचार के आरोप में विशेष निगरानी इकाई जिले के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह से ही चल रही है. स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम पटना से लेकर पूर्णिया तक दयाशंकर के आवास पर दस्तावेजों को खंगाल रही है.
वह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन पर भ्रष्टाचार के जरिए आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है. एसपी के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने आय से 71 लाख 41 हजार 666 रुपए ज्यादा की संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है.
पहले भी लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
निगरानी अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ये कार्रवाई कर रही है. इस मामले में मंगलवार सुबह से ही एसपी के सभी ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. एसपी दयाशंकर पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और वो कई बार विवादों में रहे हैं.
इस छापेमारी में एसटीएफ की 2 यूनिट, बिहार मिलिट्री पुलिस 1 की 4 यूनिट की मदद भी ली जा रही है. विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि पूर्णिया एसपी के ऑफिस, आवास के अलावा पटना समेत कुल 7 जगहों पर रेड जारी है.
रियल एस्टेट में निवेश करने की मिली जानकारी
पूर्णिया में पहली बार किसी एसपी के आवास पर छापेमारी हो रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एसपी दयाशंकर ने भ्रष्टाचार से अर्जित किए गए पैसों को बड़े पैमाने पर पटना के रियल इस्टेट में निवेश किया है. ऐसे में निगरानी की टीम एक बिल्डर की भी तलाश कर रही है. कुल 70 अधिकारियों की टीम इस रेड को अंजाम दे रही है.
पूर्णिया सदर थाना प्रभारी के घर में भी छापा
एसपी दयाशंकर के अलावा पूर्णिया के सदर थाना प्रभारी संजय सिंह के आवास और सदर थाना परिसर में भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि निगरानी टीम कई सब इंस्पेक्टरों के घर में भी छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी बाकी पुलिसकर्मियों के नाम नहीं बताए गए हैं. इसकी वजह से जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पहले भी दो आईपीएस पर हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले भी बालू के अवैध खनन में संलिप्तता पर 2 आईपीएस अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई कर चुकी है. दयाशंकर से पहले भ्रष्टाचार के मामले में ही भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा चुकी है.