
Weather Update, IMD Rainfall Alert: बिहार के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते बिहार के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बिहार में बारिश और तूफान के चलते गर्मी से राहत है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के लगभग 14 जिलों में बारिश से मौसम खुशनुमा रहेगा. बिहार के इन जिलों में बिजली चमकने और बादल गर्जने के साथ-साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
औरंगाबाद में बारिश और आंधी-तूफान
मौसम विभाग की मानें तो बिहार के औरंगाबाद में आज, 23 जून 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आज से 29 जून तक औरंगाबाद में बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. वहीं, बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी.
पटना में भी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी पटना में भी 29 जून तक बारिश से मौसम अच्छा रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश के साथ तापमान में कमी आएगी.
जानिए कैसा रहेगा बिहार का मौसम

बिहार के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद, भागलपुर, बोधगया, छपरा, फारबिसगंज, गया, मधुबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना सिटी, पूर्णिया, राजगीर और सुपोल में आज से अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार हैं.
इन 6 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को सूबे के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल और शिवहर शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है.