scorecardresearch
 

बिहार में मॉनसून मेहरबान, खेतों में उतरे किसान

मॉनसून के रुख से खुश बिहार के किसानों का कहना है कि अभी आर्द्रा नक्षत्र आने में देर है लेकिन कई क्षेत्रों के खेतों में बिचड़ा डाल दिया गया है. अगर मॉनसून आगे जाकर गड़बड़ न हुआ तो धान की खेती भी बंपर होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में समय पर आया मॉनसून
  • बारिश के बाद खेतों में उतरे किसान
  • इस बार अच्छी फसल की उम्मीद

बिहार में कई वषों के बाद मॉनसून के समय पर आने और झमाझम बारिश होने के बाद किसान खुश होकर खेतों में उतर गए हैं. दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूर इस बार कोरोना की वजह से अपने घर में ही मौजूद हैं. इस बार वे भी उत्साह के साथ धान रोपने में लगे हुए हैं. 

मौसम के रुख से खुश किसानों का कहना है कि अभी आर्द्रा नक्षत्र आने में देर है लेकिन कई क्षेत्रों के खेतों में बिचड़ा डाल दिया गया है. अगर मॉनसून आगे जाकर गड़बड़ न हुआ तो धान की खेती भी बंपर होगी.

आर्द्रा नक्षत्र शुरू होने में देरी

बिहार कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में मॉनूसन की अच्छी बारिश हो रही है. अभी आर्द्रा नक्षत्र शुरू होने में पांच-छह दिनों की देर है लेकिन राज्य में करीब 20 से 25 प्रतिशत बिचड़े खेतों में डाल दिए गए हैं.

किसानों का कहना है कि बिचड़ा डालने का सही वक्त रोहिणी नक्षत्र ही होता है, जिसमें राज्य में बिचड़ा डालने का काम हो रहा है. इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र में रोपनी के बाद धान की पैदावार अच्छी होती है. 

Advertisement

खेतों में उतरे किसान 

विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल 3.30 लाख हेक्टेयर में बिचड़ा डाले जाने की संभावना है. विभाग का कहना है कि अभी तक राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम का सकारात्मक रुख देखकर किसान खेतों में उतर गए हैं उत्साह के साथ काम में लग गए हैं. 

पढ़ें- भोपाल में तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 9.7 मिलीमीटर, गया में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. 

समय पर आया मॉनसून 

बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा, "वषों बाद इस साल 15 जून को राज्य में मॉनसून की वर्षा हुई है. यह किसानों के लिए खुशी की बात है. इस वर्ष मॉनसून से पहले की वर्षा भी अच्छी हुई है, जिससे किसानों को धान का बिचड़ा लगाने और मक्का की खेती करने में सहूलियत हुई है."

कृषि मंत्री बताया कि राज्य के सभी इलाकों में खेतों में बिचड़ा डालने का काम चल रहा है. राज्य के शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण सहित कई जिलों में यह काम 60 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

पढ़ें- राजस्थान में पारा 47.8 डिग्री, दिल्ली समेत इन राज्यों में 4 दिन पहले पहुंचेगा मॉनसून

बता दें कि इस साल 13 जून को ही मॉनसून ने पूर्णिया से राज्य में प्रवेश किया और 16 जून तक पूरे बिहार में मॉनसून का विस्तार हो गया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार अच्छी बारिश होगी.

हाल के सालों में बिहार में सामान्य से कम बारिश 

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 2008 में मॉनसून ने बिहार में नौ जून को दस्तक दी थी. इसके बाद मॉनसून कभी समय पर नहीं आया. साल 2013 में तो सामान्य से 30 प्रतिशत तक कम बारिश हुई थी जबकि वर्ष 2018 में 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी. 

Advertisement
Advertisement