कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर झारखंड सरकार ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है. झारखंड सरकार किसानों और ग्रामीण विकास के लिए 3500 करोड़ की मांग करेगी. राज्य ग्रामीण विकास विभाग मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने का पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करेगा.
झारखंड सरकार ने यह बात उस समय कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बहरहाल, इस संबंध में पीएम के सामने मांग पेश करने के लिए झारखंड सरकार के पास एक ब्लू प्रिंट है. झारखंड के मंत्रियों को लगता है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए यह मांग बहुत तर्कसंगत है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कब खुलेगा देवघर
श्राइन बोर्ड के सदस्य और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों से हर सावन में 60 लाख से ऊपर श्रद्धालु भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं वासुनाथ के दर्शन के लिए 40 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं. देवघर इंटरनेशनल मैप पर है. कोरोना महामारी के बीच भक्तों के धार्मिक उत्साह को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्दपूर्ण समाधान करने का प्रयास करेंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मंत्री ने कहा कि अगर राज्य कोरोना मुक्त हो जाता है तो श्रद्धालुओं को कुछ निश्चित सावधानियों के साथ दर्शन करने की इजाजत दी जा सकती है. फिलहाल राज्य में 1800 कोरोना संक्रमित हैं जबकि 1000 से अधिक मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.