बिहार बीजेपी पर मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण का हमला हुआ. पार्टी के कई नेता और पार्टी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों सहित 75 लोग करोना संक्रमित हो गए. सोमवार को बीजेपी दफ्तर में 100 नेताओं और कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई.
रिपोर्ट में नेता और कर्मचारियों समेत 75 लोगों को संक्रमित पाया गया. अब सवाल उठने लगा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में अचानक से बीजेपी के नेता कोविड-19 संक्रमित कैसे हो गए? तो ऐसे में इस सवाल का जवाब कहीं शादी का लड्डू तो नहीं है!
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दरअसल, 8 जुलाई को बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की शादी की सालगिरह थी. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में जो बातें चल रही हैं उसके मुताबिक, बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद जैसे ही अरविंद कुमार सिंह के अन्य साथियों को पता चला कि आज उनकी शादी की सालगिरह है सभी ने लड्डू खाने की मांग रख दी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि इसके बाद अरविंद कुमार सिंह ने लड्डू मंगवाया और अपने सभी साथियों और पार्टी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने हाथ से लड्डू खिलाया. इसके अगले ही दिन अरविंद कुमार सिंह कोविड-19 संक्रमित हो गए और फिर होम क्वारनटीन में चले गए.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
तो अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अरविंद कुमार सिंह के शादी के लड्डू की वजह से उनके पार्टी के अन्य नेताओं और कर्मचारियों को संक्रमण फैला? हालांकि, अरविंद कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने उस दिन लड्डू नहीं बांटे थे.