देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब बिहार के भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भागलपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया, '58 वर्षीय मुंदीचक निवासी और विजिलेंस के डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 38 वर्षीय कमिश्नर के. नाजिर, 35 और 45 वर्षीय मीडिया कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रणव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार में इससे पहले एलजेपी सांसद वीणा देवी भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. वीणा देवी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की गई थी. फिलहाल वीणा देवी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
बसों में हो रही लापरवाही-
बिहार के मुंगेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिलाधिकारी राजेश मीणा के आदेश के बाद भी सरकरी बसों में सैनिटाइजर नहीं किया जा रहा है. वहीं, कर्मचारी भी मास्क पहनकर ड्यूटी नहीं करते हैं. यात्री भी बिना मास्क पहने सफर कर रहे हैं. यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी न हो इसलिए बीआरसीटी बसों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया था. अब ऐसे में बसों में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अन्य अधिकारी भी करवा रहे जांच
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद उनके पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया था और उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भेज गया था. नीतीश की भतीजी भी उनके सीएम आवास पर ही रहती थी. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे सीएम आवास में हड़कंप मच गया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सीएम आवास को सैनिटाइज भी किया गया था. अब भागलपुर के जिलाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में बिहार में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. प्रणव कुमार के संपर्क में आए अन्य अधिकारी भी कोरोना की जांच करवाने में जुट गए हैं.