scorecardresearch
 

'JDU में बड़ी टूट होने वाली है,' अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा का दावा

बिहार की राजनीति को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में बड़ी टूट होने वाली है. वहां नेताओं ने अपने-अपने कनेक्शन जोड़ रखे हैं. नीतीश कुमार का दौर निकल चुका है, जब वक्त था तब उन्होंने उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. आज की तारीख में वो जहां खड़े हैं उनका और उनकी पार्टी का आधार नहीं है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा. (फाइल फोटो)
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा. (फाइल फोटो)

जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के भविष्य को लेकर एक बड़ा दावा किया है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार की देर शाम दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद शुक्रवार को कुशवाहा पटना पहुंचे और दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड में बड़ी टूट होने वाली है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी सवाल उठाए.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के अंदर हर नेता डरा हुआ है और यही वजह है कि हर किसी ने कहीं ना कहीं अपना कनेक्शन जोड़ रखा है ताकि जब जेडीयू की नाव डूबने लगे तब वह कहीं और निकल जाएं. जेडीयू के नेताओं ने अलग-अलग पार्टियों में अपना संपर्क बना रखा है. जब पार्टी डूबने लगेगी तो पता चल जाएगा कि कौन कहां जाएगा, लेकिन यह बात तय है कि सबने अपना ठिकाना तलाश कर रखा है. ऐसे लोगों को मालूम है कि जेडीयू अब डूबने वाली नाव है. जेडीयू को डूबने से अब दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती.

विपक्षी एकजुटता नीतीश का शगूफा

विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से किए जा रहे प्रयास को लेकर कुशवाहा ने कहा कि अभी देखते जाइए.. यह सब कुछ कहते-कहते साल 2024 निकल जाएगा. नीतीश कुमार का दौर निकल चुका है, जब वक्त था तब उन्होंने उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. अगर नीतीश कुमार अपने वक्त का इस्तेमाल सही तरीके से करते तो ऐसी कोई संभावना बन सकती थी लेकिन आज की तारीख में वो जहां खड़े हैं उनका और उनकी पार्टी का आधार नहीं है. नीतीश कुमार किसके साथ खड़े हैं यह बात देखनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर सब कुछ दिखाने के लिए कर रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी को लोगों को लगे कि कुछ हो रहा है.

Advertisement

"कुर्सीवाद जिंदाबाद", बिहार में एक फाइव स्टार होटल तक नहीं, नीतीश के विकास मॉडल पर आरसीपी सिंह ने दागे सवाल

'2024 में मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं'

उपेंद्र ने विपक्षी एकजुटता को असंभव बताया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार क्या कोई भी ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और केसीआर से जाकर मुलाकात कर सकता है, इससे क्या होता है? बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ इनका महागठबंधन है. दिल्ली में मुलाकात के बाद ना तो लेफ्ट की तरफ से कोई बयान आया और ना ही केजरीवाल की तरफ से. कुशवाहा ने एक बार फिर खुले तौर पर यह कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं दिख रही है, विपक्ष चुनौती देने की स्थिति में है कि नहीं.

RJD ने पोस्टर के जरिए नीतीश को बताया विपक्ष का PM उम्मीदवार, विवाद बढ़ने पर हटाया

उपेंद्र ने शराबबंदी पर भी सवाल उठाए

बिहार में शराबबंदी कानून और हाल ही में मुआवजे को लेकर नीतीश कुमार के यूटर्न पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसा है. उपेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार आज की तारीख में सिर के बल खड़े हैं. पिछले 10–15 सालों में नीतीश कुमार जो फैसले ले चुके हैं आज अपने उन्हीं फैसलों को बदलने के लिए पर आमादा हैं. नीतीश कुमार दरअसल इस बात पर आमादा हैं की ऐसा कोई सा फैसला करें की जो लोग उन से टूट रहे हैं वह ना टूटें. नीतीश कुमार का मकसद भी केवल इतना ही बचा है. उनके पास इसके अलावा और कोई प्लान नहीं है. नीतीश कुमार को 17 साल का वक्त मिला था उन्होंने बगैर किसी प्लानिंग के कई फैसले कर डाले. उपेंद्र ने शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद गरीबों को लेकर भी नीतीश सरकार के ऊपर सवाल खड़े किए. अमित शाह से मुलाकात और एनडीए गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि गृहमंत्री से मुलाकात हुई है और इस पर बातचीत भी हुई है लेकिन एनडीए में शामिल होने का कोई निर्णय अभी हमारी पार्टी ने नहीं लिया है. हम अपनी पार्टी के लोगों से विचार-विमर्श करेंगे और राय लेने के बाद आगे का फैसला लेंगे. जब भी गठबंधन पर कोई फैसला लिया जाएगा उसे खुले तौर पर बताया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement