सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) और राजनीतिज्ञ पप्पू यादव (Politician Pappu Yadav) जैसे भारी भरकम शरीर वाले लोगों को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन कटिहार के रफीक (Katihar Rafiq) को देखकर आप दंग रह जाएंगे. 30 वर्ष के रफीक का वजन दो क्विंटल यानी 200 किलोग्राम के आसपास है. इसके अलावा इनकी डाइट के बारे में तो पूछिए ही मत. रफीक के एक टाइम की डाइट में 3 किलोग्राम चावल का भात, 2 किलोग्राम आटे की रोटियां और 2 लीटर दूध शामिल है.
बिहार के कटिहार जिले के रफीक एक किसान हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, पार्षद और ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी मौके पर रफीक को मटन और चावल की दावत दे दी जाए तो वह आसानी से तीन किलोग्राम चावल और दो किलोग्राम मटन को चट कर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: मोटापे की वजह से ट्रेन से उतारा, प्रेग्नेंट महिला ने फिर यूं घटाया 63 किलो वजन
रफीक पैदल बहुत कम चल पाते हैं, हमेशा अपनी बाइक बुलेट से ही आते जाते हैं. कभी कभी तो ऐसा होता है कि रफीक के इतने वजन की वजह से बुलेट भी रास्ते में फंस जाती है. ऐसी स्थिति में लोगों द्वारा बुलेट को धक्का देकर चालू किया जाता है. परिवार की बात करें तो रफीक ने दो शादियां की हैं और उनकी कोई संतान नहीं है. घर में दोनों बीवियां ही मिलकर उनके लिए खाना पकाती हैं.
रफीक के बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर
इस बारे में डॉक्टर मृणाल रंजन ने कहा कि बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी में व्यक्ति का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है. इसके अलावा हार्मोनल बीमारी के बारे में भी जांच की जानी चाहिए. इस बारे में जब तक सभी तरह की जांच नहीं होती, कुछ कह पाना मुश्किल है.
वहीं, जन प्रतिनिधियों का कहना है कि कटिहार का रफीक ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित हैं. ऐसे में इतना ज्यादा वजन उनके लिए परेशानी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि मोटापे को कम करवाने को लेकर अगर रफीक का समुचित इलाज हो जाए तो उसके लिए बेहतर होगा. अपने मोटापे की वजह से बिहार के कटिहार जिला निवासी रफीक अब चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं.