बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार में तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. घटना से पहले ही मकान में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव रंजन और मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया.
लॉकडाउन रहने के कारण रोड पर लोग नहीं थे और न ही गाड़ियां चल रही थीं. ऐसे में बड़ी घटना घटने से टल गई. सड़क पर मकान गिरने से एनएच-83 कई घंटों के लिए जाम हो गया. इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मकान में कपड़े की दुकान है जो लॉकडाउन की वजह से बंद है. लोगों का कहना है कि चार साल पहले ही इस मकान को बनाया गया था.
मकान गिरने का पूरा वीडियो कैमरे में कैद है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मकान गिरने से ठीक महज कुछ सेकेंड पहले एक ट्रक उसके सामने से गुजरा था. गनीमत रही कि मकान ट्रक पर नहीं गिरा, वरना इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इस मकान के गिरने से दुकानदारों का लाखों का माल बर्बाद हो गया है.
इस की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ दलबल के साथ पहुंच गए और मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया. मामले में मखदुमपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि यह मकान कपड़ा व्यवसायी आशुतोष कुमार का है और इसके पिछले हिस्से में इसके परिवार लोग रहते हैं. अगले हिस्से में दुकान थी.