दक्षिणी चीन के शेनजेन शहर में स्थित 20 साल पुरानी इमारत अचानक हिलने लगी. जब लोगों ने कंपन महसूस किया, तो दहशत में आ गए और वहां से भागने लगे. बाद में इस इमारत को खाली कराया गया. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये सब कैसे हुआ, क्योंकि चीन में उस समय कोई भूकंप दर्ज नहीं किया गया.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार शेनजेन शहर में स्थित बहुमंजिला इमारत में मंगलवार शाम को कंपन महसूस किया गया. जिसके बाद 980 फीट ऊंची एसईजी प्लाजा नाम की इस इमारत से लोग निकलकर भागने लगे. प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.
वेबसाइट मिरर के मुताबिक शेनजेन शहर में स्थित ये इमारत वर्ष 2000 में बनकर तैयार हुई थी. इस इमारत में कई दफ्तर हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स का एक बड़ा बाजार भी है. ये इमारत को एक बड़ा शॉपिंग सेंटर भी है.
इमारत में महसूस किए गए कंपन के बाद इस कदर दहशत फैल गई, कि लोग वहां से भागते देखे गए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वहीं सवाल ये भी उठाए जा रहा हैं कि जब भूकंप नहीं आया, तो इमारत कैसे हिलने लगी.
चीन के अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को चीनी समय के अनुसार करीब 12.30 बजे इमारत के हिलने की खबर मिली थी, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक इसे खाली करा लिया गया. घटना के समय इमारत में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
剛剛中午時分,位於深圳華強北,樓高73層的賽格電子大廈突然搖晃,原因不明也沒地震!樓宇內人群和樓下人群紛紛逃命! pic.twitter.com/aoixkH6OeY
— 風再起時【香港挺郭后援會3】 (@dZnJUCdo4FlZqgd) May 18, 2021