सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसके जरिए ये कहा जा रहा है कि यूपी में हिंदू-मुस्लिम एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. तस्वीर में दो व्यक्ति कांग्रेस का एक पोस्टर पकड़े दिख रहे हैं जिस पर लिखा है "यूपी में आ रही है कांग्रेस". खास बात ये है कि पोस्टर पकड़े एक व्यक्ति ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं वहीं दूसरे ने सफेद कमीज के साथ मुस्लिम टोपी. यूपी यूथ कांग्रेस के एक वेरीफाइड हैंडल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि इस बार यूपी के दिल में सिर्फ कांग्रेस है और राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है. फोटो इसी मैसेज के साथ फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही है. देखें क्या है इसकी सच्चाई.