
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक हैरान कर देने वाली कथित ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये किसी बॉस की तरफ से अपनी टीम को भेजी गई ईमेल लग रही है. इसमें आदेश दिया गया है कि सभी लोग ऑफिस की जूम कॉल मीटिंग के दौरान मास्क जरूर पहनें क्योंकि टीम की एक सदस्य बिना मास्क वाले लोगों से डरती है.
इस ईमेल को देखकर जहां कई लोग हैरान हैं कि भला यह कौन-सी कंपनी है जो ऑनलाइन मीटिंग में भी मास्क को अनिवार्य बता रही है! वहीं कई लोग गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं कि कोविड की आड़ में कंपनियां कर्मचारियों के साथ जबर्दस्ती पर उतर आई हैं.
इस ईमेल के स्क्रीनशॉट को बहुत सारे लोग ‘#COVIDIOTS’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “ये पागलपन मेरी कल्पना से परे है.”

व्यंग को माना सच
हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ईमेल काल्पनिक है जिसे एक टिकटॉक यूजर ने मजाक के तौर पर पोस्ट किया था. लेकिन, बाद में इसे कई लोगों ने असली समझ लिया.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमें एक फेसबुक पोस्ट के जरिये पता लगा कि ये ईमेल सबसे पहले ‘@zactokz’ नाम के एक टिकटॉक यूजर ने शेयर की थी.
‘@zactokz’ टिकटॉक अकाउंट के बायो सेक्शन में साफ तौर पर लिखा है कि इसमें डाले गए सभी वीडियो सैटायर यानी व्यंग हैं.

‘@zactokz’ ने ऑफिस की जूम मीटिंग में मास्क पहनने से जुड़े तीन वीडियो पोस्ट किए थे.
इनमें से पहला वीडियो उन्होंने 31 दिसंबर 2021 को डाला था. इसमें वो कहते हैं, “मैं घर से काम कर रहा हूं और मेरे बॉस ने मुझे एक ईमेल भेजा है. इसमें लिखा है कि पूरी टीम को जूम मीटिंग के दौरान मास्क पहनना होगा क्योंकि एक कर्मचारी को बिना मास्क वाले लोगों से डर लगता है. मैं सबका सम्मान करता हूं, लेकिन...”
दूसरे वीडियो में उन्होंने वायरल हो रही ईमेल का स्क्रीनशॉट यह कहते हुए पोस्ट किया कि यही वो ईमेल है जो उनके बॉस ने भेजी है.
इसी कड़ी के एक तीसरे वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर अपने बॉस का भेजा एक और ईमेल शेयर किया था. इसमें लिखा है, “मैंने टीम की उस सदस्य से बात की जिसे दूसरों के मास्क न पहनने से दिक्कत होती है. जब तक इसे लेकर उसका जवाब नहीं आता, तब तक आपको मास्क पहनना होगा.”

इससे पहले ‘पॉलिटिफैक्ट’ वेबसाइट भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है.
साफ तौर पर, हंसी-मजाक के मकसद से बनाए गए एक वीडियो को कई लोग असली समझ कर शेयर कर रहे हैं.