scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हारमोनियम बजाते हुए संजय राउत की ये फोटो पुरानी है, महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद की नहीं

संजय राउत का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो हारमोनियम बजाते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद की है. आजतक के फैक्ट चेक में जाने क्या है इस दावे का सच...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मिली हार के बावजूद गठबंधन के नेता संजय राउत बिना शर्म के आराम से हारमोनियम बजा रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
संजय राउत की ये फोटो अभी की नहीं की बल्कि मार्च 2020 की है. उस समय राउत का हारमोनियम बजाते हुए एक वीडियो सामने आया था. उसी में से ये फोटो ली गई है.

महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मिली हार का ठीकरा सोशल मीडिया पर कुछ लोग शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के सिर पर फोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनावों में महा विकास अघाड़ी और शिवसेना (उद्धव गुट) का बंटाधार कराने वाले संजय राउत ही हैं.

इसी संदर्भ में संजय राउत का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो हारमोनियम बजाते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद की है. तंज कसते हुए लोग कह रहे हैं कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल पार्टियों को हाशिये पर लाने के बाद भी राउत बिना शर्म के आराम से हारमोनियम बजा रहे हैं.

Fact Check 1st.png


फोटो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “सिर्फ उटपटांग ****कर के भी सालों पुरानी एक नही दो पार्टी को घर बैठा सकते है. यह साबित भी कर दिया इस बन्दे ने और सबसे बड़ी बात ये है कि इस बात का इन महाशय को इत्ता सा भी घमंड नही है , देश की बड़ी दो पार्टी को फूंक कर आराम से हारमोनियम का आनंद ले रहा है”.

Advertisement

इसी कैप्शन के साथ ये फोटो फेसबुक और एक्स पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि संजय राउत की ये फोटो अभी की नहीं की बल्कि मार्च 2020 की है. उस समय राउत का हारमोनियम बजाते हुए एक वीडियो सामने आया था. उसी में से ये फोटो ली गई है.

खोजने पर हमें ये वीडियो मार्च 2020 की कई रिपोर्ट्स और मीडिया संस्थाओं के सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला.  


जी न्यूज की 25 मार्च, 2020 की खबर में बताया गया है कि इस वीडियो को राउत की बेटी ने सोशल मीडया पर शेयर किया था. उस समय कोरोना लॉकडाउन में मिले खाली वक्त में कई नेताओं के अलग-अलग एक्टिविटी करते हुए वीडियो सामने आए थे. उसी समय संजय राउत का भी ये वीडियो सामने आया था.  

ये वीडियो अक्सर मीम के तौर पर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है. इस तरह ये साबित हो जाता है कि संजय राउत की चार साल से ज्यादा पुरानी फोटो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

चुनाव में मिली करारी हार के बाद संजय राउत ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement