scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इस तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे नहीं है औरंगज़ेब की फोटो

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने पाया कि ये तस्वीर फ़र्ज़ी है. फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से औरंगज़ेब की फोटो को तस्वीर में जोड़ा गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक मीटिंग में बैठे हैं और उनके ठीक पीछे मुग़ल शासक औरंगज़ेब की तस्वीर रखी हुई है.
फेसबुक पेज
सच्चाई
ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की फोटो रखी हुई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में नज़र आ रहा है कि राहुल गांधी कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक मीटिंग में बैठे हैं और उनके ठीक पीछे एक मुस्लिम शासक की तस्वीर रखी हुई है. कमेंट में कुछ लोग लिख रहे हैं कि राहुल के पीछे के मुग़ल शासक औरंगज़ेब की फोटो रखी  है. पोस्ट में कटाक्ष किया गया है कि राहुल गांधी ने ये कौन से देशभक्त की तस्वीर लगा रखी है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने पाया कि ये तस्वीर फ़र्ज़ी है. फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से औरंगज़ेब की फोटो को तस्वीर में जोड़ा गया है. असली तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की फोटो रखी हुई है.

इस फ़र्ज़ी पोस्ट को एक फेसबुक पेज "हिंदुत्व को बचाना है रामराज फिर लाना है 24" ने जून 2018 में शेयर किया था. अब दोबारा इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है. अभी तक 12000 से भी ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर तकरीबन दो साल पुरानी है. तस्वीर दिसंबर 2017 की है जब राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया था.

ये फ़र्ज़ी फोटो पिछले साल भी वायरल थी. उस समय भी कई मीडिया संस्थानों  ने इसे फर्जी बताया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement