कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में नज़र आ रहा है कि राहुल गांधी कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक मीटिंग में बैठे हैं और उनके ठीक पीछे एक मुस्लिम शासक की तस्वीर रखी हुई है. कमेंट में कुछ लोग लिख रहे हैं कि राहुल के पीछे के मुग़ल शासक औरंगज़ेब की फोटो रखी है. पोस्ट में कटाक्ष किया गया है कि राहुल गांधी ने ये कौन से देशभक्त की तस्वीर लगा रखी है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने पाया कि ये तस्वीर फ़र्ज़ी है. फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से औरंगज़ेब की फोटो को तस्वीर में जोड़ा गया है. असली तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की फोटो रखी हुई है.
इस फ़र्ज़ी पोस्ट को एक फेसबुक पेज "हिंदुत्व को बचाना है रामराज फिर लाना है 24" ने जून 2018 में शेयर किया था. अब दोबारा इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है. अभी तक 12000 से भी ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर तकरीबन दो साल पुरानी है. तस्वीर दिसंबर 2017 की है जब राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया था.
A new era begins, as Congress VP Rahul Gandhi prepares his nomination papers for the post of Congress President at AICC. #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/mgFikbNfpF
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
ये फ़र्ज़ी फोटो पिछले साल भी वायरल थी. उस समय भी कई मीडिया संस्थानों ने इसे फर्जी बताया था.