scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गोल्ड मेडल जीत पर खुशियां मना रहा ये परिवार हिमा दास का नहीं

हिमा दास की जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें ये दावा किया गया कि हिमा दास का परिवार उनकी जीत के बाद खुशियां मना रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हिमा दास का परिवार उनकी जीत पर खुशियां मना रहा है
फेसबुक पेज चेतना मंच ढाका और कई यूजर्स
सच्चाई
ये हिमा दास का नहीं बल्कि दूसरी एथलीट स्वप्ना बर्मन का परिवार है.

असम के हरे-भरे धान के खेतों से अंतरराष्ट्रीय ट्रैक तक हिमा दास ने हर भारतीय के सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है. विदेशी धरती पर सिर्फ 3 हफ्तों के भीतर 5 गोल्ड मेडल जीतकर 'धिंग एक्सप्रेस' ने न सिर्फ तिरंगे का मान बढ़ाया बल्कि ये साबित कर दिया कि वह हर मुकाबले में अव्वल आने की काबिलियत रखती हैं.

भारत के कोने-कोने में अपने नाम का सिक्का जमाने वाली हिमा दास की जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें ये दावा किया गया कि हिमा दास का परिवार उनकी जीत के बाद खुशियां मना रहा है.

फेसबुक पेज चेतना मंच ढाका और कई और फेसबुक यूजर्स ने एक वीडियो साझा किया जिसमें कई महिलाएं और बच्चे एक कमरे में टीवी देख रहे हैं. कई देर बाद एक महिला रोने लगती है और कमरे से बाहर चली जाती है. वायरल पोस्ट में दावा है कि ये हिमा दास के परिवार वालों की प्रतिक्रिया है जब उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि ये दावा झूठा है.

कीवर्ड सर्च के जरिए इस वीडियो की छानबीन करने पर पता चला कि ये वीडियो 3 सितंबर 2018 को सैद्दुउर रहमान ने यूट्यूब पर अपलोड किया था. इसके विवरण में लिखा था-हिमा दास का परिवार.

वीडियो अपलोड की तारीख से ही साफ हो गया कि ये वीडियो पुराना है. अब इस वीडियो के कमेंट्स देखने पर पता चला कि एक यूजर ने इस वीडियो को किसी और खिलाड़ी के परिवार का बता डाला. कमेंट में लिखा गया “ये हिमा दास का परिवार नहीं है बल्कि हैप्थालीट स्वप्ना बर्मन का परिवार है.’’

इसके बाद हमने “स्वप्ना बर्मन फैमली” कीवर्ड से खोज शुरु की तो हमें यही वीडियो फिर मिल गया, इसे अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने 30 अगस्त 2018 को अपलोड गिया था, स्वप्ना बर्मन देश की पहली एथलिट बनी जिन्होंने एशियाई खेलों में हैप्थेलॉन में स्वर्ण पदक जीता था. इस बार में कई अखबारों में भी तब खबर छपी थी.

ये वीडियो इंडिया टुडे की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई थी.

इसलिए ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो एथलीट हिमा दास के परिवार का नहीं बल्कि स्वप्ना बर्मन के परिवार का है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement