scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये पशुपति नाथ मंदिर का दुर्लभ वीडियो नहीं है

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रहा नज़ारा एनीमेशन तकनीक से बनाया गया है. इस एनीमेटेड वीडियो को बनाने के लिए एक पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसमें सिर्फ झरना है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में एक विशाल झरने का पानी शिवलिंग पर गिरता हुआ दिख रहा है. वीडियो को नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर का बताया गया है.
Jagdish Purohit जैसे फेसबुक यूजर
सच्चाई
ये वीडियो एनीमेटेड है जिसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें एक विशाल झरने का पानी शिवलिंग पर गिरता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित पशुपति नाथ मंदिर का बताया जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में हिन्दू धार्मिक गीत 'ॐ जय जगदीश...' चल रहा है और लोग कमेंट में 'ॐ नमः शिवाय' लिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में ये भी बताया गया है कि इस शिवलिंग का वीडियो बड़ी मुश्किल से मिला है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रहा नज़ारा एनीमेशन तकनीक से बनाया गया है. इस एनीमेटेड वीडियो को बनाने के लिए एक पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसमें सिर्फ झरना है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से झरने के पानी को शिवलिंग पर गिरता हुआ दर्शाया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर भी समझ आ रहा है कि ये एनीमेटेड वीडियो है.

Advertisement

इस वीडियो को Jagdish Purohit नाम के एक फेसबुक यूजर ने 22 जुलाई को अपलोड किया था जिसे अभी तक 72,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. कई और फेसबुक प्रोफाइल से भी इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये एक पेंटिंग है जिसे क्यूबा के एक आर्टिस्ट Tomas Sanchez ने बनाया है. Tomas Sanchez की वेबसाइट पर भी ये पेंटिंग देखी जा सकती है. इस वेबसाइट पर प्रकृति से जुड़ी ऐसी कई पेंटिंग मौजूद हैं.

क्यूबा न्यूज़ नाम की एक वेबसाइट पर भी इसे Tomas Sanchez की पेंटिंग बताया गया है.

अगर काठमांडू के पशुपति नाथ स्थित शिवलिंग को देखें तो वह कुछ इस तरह दिखता है.

pashupati-nath_080319092839.jpg(फोटो क्रेडिट - Naidunia)

हालांकि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक जगह जरूर है जहां पर झरने का पानी शिवलिंग पर गिरता है. इस जगह का नाम अंजनी महादेव है जो हिमाचल प्रदेश की सोलंग वैली में स्थित है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement