मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है. इस दौरान शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा था. कई फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी तेज़ बारिश का असर पड़ा था. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा है कि मुंबई हवाई अड्डे पर पानी लबालब भर गया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि ये वीडियो दरअसल 2017 का है. पिछले दो सालों में ये वीडियो कभी मुंबई, कभी इस्तांबूल तो कभी सिंगापुर और मियामी का बताकर वायरल किया गया है. पर ये वीडियो है मेक्सिको का.
फेसबुक यूज़र रोशन नज़रेथ ने 31 जुलाई को एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा “बारिश में मुंबई एयरपोर्ट”. इस वीडियो में कई अंतर राष्ट्रीय एयरलाईन के हवाई जहाज़ खड़े नज़र आते हैं और पूरे एयरपोर्ट पर घुटनों तक पानी भरा हुआ नज़र आता है. इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया. जबकि कमेंट में लोग कह रहे हैं कि ये मुंबई हवाई अड्डे का नहीं है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.
इससे पहले ये वीडियो मुंबई हवाई अड्डे का ही बता कर पिछले साल भी वायरल हुआ था. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने रिवर्स सर्च कर के पाया कि ये वीडियो पिछले दो सालों में कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का बताकर वायरल हुआ था.
यू ट्यूब का एक वीडियो इनविड फेक वीडियो डिबंकर में जब हमने डाला तो पाया की वीडियो दरअसल 2017 का है. न्यूज़ इन फ्लाइट वेबसाइट पर यही वीडियो देखा जा सकता है और इस खबर में लिखा है कि अगस्त 2017 में मेक्सिको सिटी में इतनी तेज़ बरसात हुई थी कि वहां के बेनिटो जुआरेज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी भर गया था. पानी भरने की वजह से मेक्सिको के हवाई अड्डे को पांच घंटे बंद रखना पड़ा था.
पिछले साल जब ये वीडियो बरसात में मुंबई हवाई अड्डे का बताकर वायरल हुआ था तब बूमलाइव ने इसी दावे को गलत ठहराया था.