बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 18 मई को पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की ‘आप सबकी आवाज’ पार्टी का प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज पार्टी’ में विलय हो जाने से राज्य में सियासत गरमा गई है.
इस बीच एक वीडियो शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमला हो गया है. वीडियो में कन्हैया कुमार लोगों की भारी भीड़ से घिरे हुए हैं. एक शख्स हाथ में फूलों की माला लेकर कन्हैया के पास आता है. जैसे ही कन्हैया सिर झुकाते हैं, शख्स उन्हें माला पहनाते ही थप्पड़ मार देता है और फिर धक्का-मुक्की होने लगती है.
वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “सुनो रे आज कन्हैया कुमार कुटाये गये है. पहले फूलों का हार पहनाया फिर दे कान पे दे कंटाप और दे कान पे दे कंटाप. ओ नेहा भोजी अब तनिक कुछ गाओ ना अरे.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना न तो हाल की है और न ही बिहार की. कन्हैया पर ये हमला मई 2024 में दिल्ली में हुआ था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कन्हैया इन दिनों बिहार में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम कर रहे हैं. 17 मई को कन्हैया ने सरकार पर राहुल गांधी को बिहार के छात्रों से मिलने की अनुमति न देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में अगर उनपर कोई हमला होगा, तो इस पर खबरें जरूर छपेंगी. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 17 मई, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. पोस्ट में लिखा है कि कन्हैया कुमार को देश विरोधी बयान देने पर एक शख्स ने थप्पड़ मारा था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये घटना हाल-फिलहाल की नहीं है.
इसके बाद हमें इस बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार 17 मई, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में प्रचार के दौरान एक शख्स ने कन्हैया को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मार दिया और उनपर स्याही फेंकी. घटना के बाद मौके पर मौजूद कन्हैया के समर्थकों ने हमलावर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.
उस वक्त, हमला करने वाले शख्स ने एक वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में उसने कहा था कि कन्हैया ने देश के खिलाफ ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे. अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ जैसे नारे लगवाए थे, जिसका बदला लेने के लिए उसने कन्हैया पर ये हमला किया था. वहीं, कन्हैया ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर हमला करवाने का आरोप लगाया था. बाद में हमलावर दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.
साफ है, कन्हैया पर ये हमला 17 मई, 2024 को दिल्ली में हुआ था. इसका बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.