scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ललन सिंह को 'मटन पार्टी' के लिए पीएम मोदी ने लगाई फटकार? ये वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ललन सिंह को सावन के दौरान मटन पार्टी आयोजित करने को लेकर पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई है. आज तक के फैक्ट चेक में जानें वीडियो की सच्चाई...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को सावन के दौरान मटन परोसने के लिए खूब बुरा-भला कहा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये साल 2024 का वीडियो है. उस वक्त पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर नॉन वेज खाने को लेकर निशाना साधा था.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की कथित 'मटन पार्टी' को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो सावन में मटन परोसने की किसी घटना की आलोचना करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ललन सिंह को सावन के दौरान मटन पार्टी आयोजित करने को लेकर पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई है.

दरअसल, ललन सिंह और बिहार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी 16 जुलाई को लखीसराय, बिहार के सूर्यगढ़ा में कुछ योजनाओं का शिलान्यास करने गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद ललन सिंह ने लोगों से खाना खाने की अपील की. खबरों के मुताबिक, इस दावत में मटन भी परोसा गया. बाद में इसी बात को लेकर विपक्षी नेता, ललन सिंह पर हमलावर हो गए.

इसी संदर्भ में अब पीएम मोदी के बयान वाली एक वीडियो रिपोर्ट वायरल हो रही है जिसमें वो कहते हैं, "सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं. इतना ही नहीं, उसका वीडियो बना कर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं." रिपोर्ट में ललन सिंह की, किसी कार्यक्रम के दौरान नॉन वेज परोसते हुए एक तस्वीर भी है.  

Advertisement


एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ने NDA के नेता राजीव रंजन ‘लल्लन’ सिंह को सावन में मटन परोसने के लिए खूब खरी खोटी सुनाया."

Fact Check 2nd Image

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2024 का है जब पीएम मोदी ने नॉन वेज खाने को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो में 'मिरर नाउ' चैनल का लोगो लगा है. इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर ये हमें 'मिरर नाउ' के फेसबुक पेज पर 12 अप्रैल, 2024 को पोस्ट की गई एक वीडियो रिपोर्ट में मिला. इस रिपोर्ट में जब पीएम मोदी वाला वायरल वीडियो चलता है, तो उसके साथ तेजस्वी यादव का मछली खाने वाला एक वीडियो दिखता है, न कि ललन सिंह की नॉन-वेज परोसने वाली फोटो. जाहिर है, जानबूझकर तेजस्वी वाला वीडियो हटाकर ललन सिंह वाली फोटो लगाई गई है.  

Fact Check 3rd Image

दरअसल, अप्रैल 2024 में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का मछली खाते हुए एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक रैली के दौरान तेजस्वी के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी. इसी भाषण में मोदी ने साल 2023 में राहुल गांधी को चंपारण मटन खिलाने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लाल यादव पर भी निशाना साधा था.  

Advertisement

क्या था पीएम मोदी का पूरा बयान?

पीएम नरेंद्र मोदी वाली वायरल क्लिप उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद भाषण से ली गई है. यहां इसे 12 अप्रैल, 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा तकरीबन 31 मिनट पर सुना जा सकता है.

इसमें वो कहते हैं, "साथियों, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता, कोर्ट ने जिसको सजा की है, जो जमानत पर है, ऐसे मुजरिम के घर जाके सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं. इतना ही नहीं, उसका वीडियो बना कर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं. कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है. और न ही मोदी रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज खाएं या नॉन वेज खाएं. लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. जब सब मुगल यहां आक्रमण करते थे न, तो उनका सत्ता, राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था. जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे, जब तक श्रद्धा स्थानों की कत्ल नहीं करते थे, उनको संतोष नहीं होता था. उनको उसी में मजा आता था. वैसे ही, सावन के महीने में वीडियो दिखाकर वो मुगल के लोगों के जमाने की जो मानसिकता है न, उसके द्वारा वो देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं. और अपनी वोट बैंक पक्की करना चाहते हैं."

Advertisement

साल 2024 में पीएम मोदी के इस बयान के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स भी छपी थीं, जिनमें बताया गया था कि ये बयान उस वक्त तेजस्वी के मछली खाने और साल 2023 में लालू यादव द्वारा राहुल गांधी के लिए मटन बनाए जाने पर एक तंज था.

नॉन-वेज परोसते ललन सिंह की फोटो 2023 की है  

वायरल न्यूज रिपोर्ट में ललन सिंह की नॉन-वेज परोसते हुए जो फोटो लगी है, वो भी हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2023 की है. इस फोटो को ललन सिंह ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 14 मई, 2023 को शेयर किया था. साफ है, पीएम मोदी के एक पुराने बयान को ललन सिंह मटन पार्टी विवाद के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement