scorecardresearch
 

TRF को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की भारत की कोशिश क्यों फेल हो रही, सबूत कम या चीन रच रहा साजिश?

UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) में किसी संगठन को ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन घोषित करवाना आसान नहीं. इसमें कूटनीति, राजनीति और कानूनी दांवपेंच, तीनों जरूरी हैं. भारत लगातार चाहता रहा कि TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट), जो लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौटा है, उसे आतंकी गुट घोषित कर दिया जाए. लेकिन चीन बार-बार टेक्निकल होल्ड लगा देता है.

Advertisement
X
चीन लंबे समय से पाकिस्तान को इंटरनेशनल शील्ड देता रहा. (Photo- Getty Images)
चीन लंबे समय से पाकिस्तान को इंटरनेशनल शील्ड देता रहा. (Photo- Getty Images)

भारत एक बार फिर UN की सेंक्शन कमेटी में TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के खिलाफ सबूत देने जा रहा है. पहलगाम टैरर अटैक में इस गुट का सीधा हाथ था, जो कि पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा है. टीआरएफ को लेकर देश  पिछले दो सालों से यही अर्जी लगा रहा है, लेकिन हर बार चीन बीच में आ जाता है. 

यहां कई सवाल उठते हैं

- UN अगर किसी संगठन को ग्लोबल आतंकी मान ले तो क्या हो सकता है. 

- ये प्रोसेस क्या किसी अदालत की तरह है, जहां देश सबूत दे और उसे परखा जाए. 

- भारत की ये बात बार-बार क्यों अटक जाती है. 

- चीन को इस सारे मामले से क्या मतलब है, जो वो वीटो लगाता रहा. 

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई. घटना के तुरंत बाद टीआरएफ ने इसकी जिम्मेदारी ली. कश्मीर से काम करने वाले इस संगठन के तार पाकिस्तान में लश्कर से जुड़े हुए हैं. वही आतंकियों को ट्रेनिंग, हथियार और प्लानिंग करके देता है. आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अटैक किया और उन्हें तबाह कर दिया, लेकिन अब भी बहुत से आतंकवादी बचे हुए हैं, जो आगे खतरा हो सकते हैं. यही वजह है कि देश अब यूएन की 1267 सेंक्शन समेट के सामने टीआरएफ को टैरर गुट घोषित करने पर काम कर रहा है. 

Advertisement

क्या है यूएन की यह कमेटी 

यह यूएनएससी की एक खास ब्रांच है, जो उन लोगों और संगठनों पर निगरानी रखती है जो अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआईएस या उनसे जुड़े हुए आतंकी नेटवर्क से जुड़े हैं. इसका काम आतंकवाद को रोकना है. नब्बे के दशक के आखिर में यूएनएससी ने एक रिजॉल्यूशन पास किया था, जिसका नंबर 1267 था. इसी के साथ कमेटी का नाम ही इस नंबर से जुड़ गया. 

UNSC photo Getty Images

किस तरह काम करती है कमेटी

अगर कोई देश किसी खास संगठन को ग्लोबल टैरर गुट घोषित करना चाहे तो वो इस कमेटी के सामने ये प्रस्ताव रखता है. साथ ही सबूत भी देने होते हैं. सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य सबूतों और दस्तावेजों की जांच करते हैं, डॉट्स जोड़ते हैं और फिर तय करते हैं कि क्या किया जाए.

बहस कौन करता है

बंद कमरे में मीटिंग होती है, जिसमें भारत या अपील करने वाले देश की तरफ से विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियां शामिल होती हैं. इसके अलावा यूएनएससी के सदस्य देश होते हैं, जो इसे सुनते और अपनी राय देते हैं. लेकिन पांच स्थाई सदस्यों- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के पास वीटो जैसी ताकत है. ये असल वीटो नहीं लेकिन होल्ड करने की पावर है. पांचों में से कोई भी देश होल्ड लगा दे तो मामला अटक जाता है. 

Advertisement

भारत अब तक कई बार न केवल टीआरएफ के लिए, बल्कि कई और संगठनों और लोगों के लिए कमेटी के सामने सिफारिश रख चुका. लेकिन चीन हर बार अड़ंगा लगा देता है. वो इसपर सीधे वीटो नहीं करता, बल्कि टेक्निकल होल्ड लगाता है, यानी अस्थाई रोक. फिर उस होल्ड को बढ़ाता रहता है जब तक कि प्रस्ताव ठंडे बस्ते में न चला जाए. चीन चूंकि यूएनएससी का स्थाई सदस्य है, लिहाजा बाकी देश इसमें खास कुछ नहीं कर पाते. 

pakistan terrorist organisation photo Getty Images

क्या भारत के पास कम सबूत हैं

जब कोई मामला इस कमेटी के पास जाता है तो बाकायदा पूरे सबूत दिए जाते हैं. इसमें आतंकियों की गतिविधियों, उनके आने-जाने, उनके लिंक्स सबका जिक्र रहता है. वे कौन से हमलों को अंजाम दे चुके, ये भी बताया जाता है. लेकिन चीन कहता है कि ये क्लासिफाइड इंटेलिजेंस है, यानी इसकी जानकारी केवल भारतीय खुफिया एजेंसियों की दी हुई है और ये बातें पब्लिक डोमेन में नहीं. लिहाजा, वो इन बातों को भारत का पूर्वाग्रह बताते हुए होल्ड लगा देता है. देश का केस कमजोर नहीं होता, लेकिन चीन का राजनीतिक एजेंडा ज्यादा ताकतवर बैठ जाता है. 

पाकिस्तान के आतंकी गुटों से क्या वास्ता 

चीन अब तक हाफिज सईद, रऊफ असगर जैसे आतंकियों समेत कई संगठनों पर भी ग्लोबल आतंकी का ठप्पा लगने से बचाया. बीजिंग हर बार स्टैंडर्ड बहाने करता रहा, जैसे सबूत कम हैं, जांच के लिए और वक्त चाहिए या फिर तकनीकी कमी है. कई बार उसने भारतीय कार्रवाई को राजनीतिक एजेंडा भी कह दिया. हालांकि वजह कुछ और ही है. चीन दरअसल पाकिस्तान का ऑल वेदर फ्रेंड हैं. उसने इस्लामाबाद में भारी इनवेस्टमेंट कर रखा है. अगर वहां के संगठन और लोग आतंकी कहलाने लगे तो प्रोजेक्ट पर असर पड़ेगा और चीनी इरादे कमजोर पड़ जाएंगे. दूसरा, बीजिंग भारत पर नजर रखना चाहता है, और पाकिस्तान इसमें उसकी मदद करता है. ये दोनों के लिए ही विन-विन स्थिति रही. 

Advertisement

अगर कोई गुट ग्लोबल आतंकी घोषित हो जाए तो क्या बदलेगा

- उसकी सारी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाती है.

- वो दुनिया के किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकता.

- उसे कोई भी देश हथियार नहीं बेच सकता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement