scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

30 अक्टूबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये तमाम खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर.
देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर.

अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर के सम्मानित होने से लेकर निकी हेली के बयान तक... पाकिस्तान में शरणार्थियों पर एक्शन से लेकर इजरायल के गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तक... और भारत में आंध्र प्रदेश रेल हादसे से लेकर मराठा आंदोलन तक... 30 अक्टूबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका में डॉ. बरई सम्मानित

अमेरिका में भारतीय मूल के फिजिशियल डॉ. भरत बरई को सम्मानित किया गया है. उन्हें यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़े होने और भारत-अमेरिका-इजरायल के बीच संबंध मजूबत करने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है. उन्हें अमेरिका में यहूदियों के एक संगठन 'स्टैंड विद यूएस' ने 'कैम्पस चैम्पियनशिप गाला' अवॉर्ड से नवाजा गया है.

2. पगड़ी आतंकवाद नहीं, आस्था का प्रतीकः न्यूयॉर्क मेयर

अमेरिका में सिख विरोधी घटनाओं को न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने देश के लिए धब्बा बताया है. उन्होंने कहा कि पगड़ी आतंकवाद नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक है. सिख समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आपकी पगड़ी का मतलब आतंकवाद नहीं है. इसका मतलब है रक्षा करना, इसका मतलब है समुदाय, इसका मतलब है परिवार, इसका मतलब है आस्था, इसका मतलब है हम सब साथ हैं.'

Advertisement
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स.

3. निकी हेली बोलीं- ट्रम्प का जीतना खतरनाक होगा

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डेमोक्रेट से लेकर रिपब्लिकन पार्टी तक एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इस बीच भारतीय मूल की निकी हेली ने कहा कि अगर 2024 में डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव जीतते हैं तो चार साल तक अराजकता और ड्रामा होगा, जो अमेरिका के लिए खतरनाक होगा. उन्होंने कहा कि एक ऐसे कैप्टन की जरूरत है जो जहाज को स्थिर रखे, इसे डूबने न दे. निकी हेली राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन की उम्मीदवार हैं.

4. शिकागोः हैलोवीन पार्टी में गोलीबारी, 15 की मौत

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शिकागो में हैलोवीन पार्टी में हुई गोलीबारी में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में 6 महिलाएं और 9 पुरुष हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

5. यहूदियों के लिए सऊदी ज्यादा सेफः ट्रम्प के दामाद

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर ने कहा है कि यहूदियों के लिए अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित इस्लामिक देश सऊदी अरब है. कुशनर एक यहूदी हैं जिन्होंने सऊदी अरब में एक सम्मेलन के दौरान ये टिप्पणी की. उन्होंने ये भी कहा कि कहा कि सऊदी अरब ने उन्हें स्वतंत्र रूप से बोलने की अनुमति दी है. 

Advertisement

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. जर्मन लड़की का शव मिला, हमास ने की थी बर्बरता

सात अक्टूबर से इजरायल और हमास में जंग जारी है. उसी दिन हमास ने इजरायल से एक जर्मन लड़की को म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाया और गाजा पट्टी ले गए. वहां हमास ने इस लड़की को नग्न कर घुमाया था. इजरायली विदेश मंत्रालय ने लड़की के शव की पहचान कर ली है. इस लड़की का नाम शानी लाउक है और इसकी उम्र 23 साल थी. 

शानी लाउक (फाइल फोटो)

2. अप्रवासियों को 1 नवंबर से निकालेगा पाकिस्तान

शरणार्थियों की समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. पाकिस्तान में 17 लाख से ज्यादा अप्रवासी ऐसे हैं जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं. इनमें बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक हैं. पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने इन सभी को वापस लौट जाने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. अंतरिम सरकार में मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि एक नवंबर से इन्हें चरणबद्ध तरीके से निकालने का अभियान शुरू किया जाएगा.

3. लंदन मेयर बोले- अमर, अकबर, एंथनी का बने रीमेक

लंदन के मेयर सादिक खान चाहते हैं कि 70 के दशक में आई बॉलीवुड फिल्म- अमर, अकबर, एंथनी का रीमेक बने. उन्होंने कहा, हमारे देश में किंग चार्ल्स II ईसाई हैं, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू हैं और मेयर मुस्लिम है. मुझे लगता है कि लंदन में अमर, अकबर, एंथनी 2 बननी चाहिए.

Advertisement

4. गाजा सिटी में पहुंचे इजरायली सेना के टैंक

हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायली सेना ने अब गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है. अब खबर है कि सोमवार को इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के टैंक गाजा सिटी के एक अहम चौराहे पर पहुंच गए हैं. इन टैंकों को सलाह अल-दीन चौराहे पर देखा गया है. 

5. कतर से भारतीयों की रिहाई तेजः नौसेना प्रमुख

कतर में मौत की सजा पाए आठ भारतीयों की रिहाई के लिए सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने सोमवार को कहा कि कतर में गिरफ्तार नौसेना के पूर्व आठ अफसरों की रिहाई के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. कतर में इन भारतीयों को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और कथित जासूसी के आरोप में हाल ही में मौत की सजा सुनाई गई है.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. 4000 संत, 2500 वैज्ञानिक... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इन्हें मिला न्योता

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी की दोपहर 12 बजे से 12.45 तक होगी, जिसे वाराणसी के संत लक्ष्मी कांत दीक्षित कराएंगे.  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होगी. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि चार हजार संत भी मौजूद होंगे. इनके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से 2,500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवार, शहीद कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. 

Advertisement

2. मराठा आंदोलन की आग भड़की, प्रदर्शनकारियों ने NCP विधायक फूंका

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर रहे हैं. इतना ही नहीं मराठा आंदोलनकारियों ने बीड जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का बंगला भी फूंक दिया है. इस दौरान बंगले में खड़ीं 8 से 10 टू-व्हीलर भी जलकर खाक हो गईं.

3. INDIA नाम पर EC ने कहा- हम गठबंधन को रेगुलेट नहीं कर सकते

26 विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखने से जुड़े विवाद में चुनाव आयोग ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. चुनाव आयोग ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत राजनीतिक गठबंधनों को रेगुलेट नहीं कर सकता है.

4. आंध्र प्रदेश रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. 13 यात्रियों की मौत को मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. एसपी एम. दीपिका ने बताया कि हादसे में 50 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

5. हर वयस्क को मर्जी से शादी करने का अधिकारः हाईकोर्ट

एक मामले पर फैसला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि हर वयस्क को अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है. हाईकोर्ट ने कहा कि अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार न सिर्फ मानवाधिकार है, बल्कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत भी मौलिक अधिकार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement