यूरो कप के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में मेजबान यूक्रेन को हराकर इंग्लैंड क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है. वहीं आखिरी लीग मैच में फ्रांस स्वीडन से हार गया लेकिन क्वार्टरफाइनल में उसे जगह मिल गई है.
इंग्लैंड की ओर से स्टार स्ट्राइकर वेन रूनी ने शानदार गोल जड़ा. यह रूनी के लिए यूरो 2012 में पहला मैच था.
खेल के 48वें मिनट में रूनी के इस शानदार गोल के बाद मेजबान टीम यूक्रेन एक भी गोल नहीं कर सकी.
इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप डी में नंबर एक पर रही. क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला 24 जून को इटली से होगा.
यूरो कप से बाहर हो चुकी स्वीडन की टीम ने आखिरी लीग में फ्रांस को 2-0 से हरा दिया. हालांकि इस हार के बाद भी फ्रांस की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई.
स्वीडन की ओर से इब्राहिमोविक और लार्सन ने गोल किया. फ्रांस की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. फ्रांस ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रही. क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की भिड़ंत स्पेन से होगी.