यूरो कप फुटबॉल 2012 के ग्रुप डी के एक महत्वपूर्ण मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड ने स्वीडन को 3-2 से मात दी. मैच शुरू होने पर पहले हाफ टाइम तक इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन स्वीडन के खिलाड़ियों ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
इंग्लैंड की ओर से एंडी काररोल ने मैच के 23वें मिनट में पहला गोल किया था.