सिंगर नीति मोहन ने सफाईगीरी में दस्तक दी और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें साझा की. नीति ने बताया कि उन्हें प्लास्टिक बॉटल से हमेशा परेशानी होती है. वो कहीं भी जाती हैं तो बस अपने साथ स्टील की बॉटल लेकर जाती हैं. नीति मोहन इंडिया टुडे के शो पर भी स्टील बॉटल अपने साथ लेकर आईं. उन्होंने कहा, इवेंट में मुझे प्लास्टिक की बोतल दिखाई दे जाती है लेकिन उनका इस्तेमाल करने में और छूने में मुझे परेशानी होती है. देखें वीडियो.
I see plastic bottles in the event but I have trouble in touching them, say neeti mohan