देश में ओमिक्रॉन के बढ़ने मरीज और कोरोना की तेज होती रफ़्तार के बीच मौसम ने भी हाल बेहाल कर रखा है. उत्तर भारत में शीतलहर और ठिठुरन ने लोगों को परेशान कर रखा है. पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से बर्फीली हवाएं उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आतंक मचा रही हैं. राजधानी दिल्ली में तो पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया. उधर मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में ठंड से हालात और खराब होने वाले हैं और सर्दी बढ़ने वाली है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों में अभी ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. क्या ठंड से कोरोना के बढ़ते मामलों का भी कोई संबंध है? देखें आज का एजेंडा.