'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'चन्नी गढ़' में हिस्सा लिया. इस दौरान जब चन्नी से पूछा गया कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें सीएम के रूप में स्वीकार हैं? इसके जवाब में चन्नी ने कहा नवजोत सिंह सिद्धू हमारे अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष को पार्टी की लाइन पर काम करना होता है. जब पार्टी अध्यक्ष कुछ कहते हैं, तो हम उस लाइन पर काम करते हैं. जब कुछ रह जाता है, तो वे फिर कहते हैं, हम फिर करने में जुट जाते हैं. ये आलोचना काफी जरूरी है. कोई भी लोग राजनीति में आए हैं, उसकी सोच होती है, आगे बढ़ने की. अगर नवजोत सिंह सिद्धू की सीएम बनने की सोच है, तो उसमें क्या बुरा है. चुनाव में जनता, पार्टी आलाकमान और विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम बनेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Will you accept Navjot Singh Sidhu as CM? Reacting to this question, Punjab CM Charanjit Singh Channi said people, high command party leaders and MLAs will decide who will become the CM.