19 नवंबर को गुरुपर्व से पहले मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. कल से करतारपुर कॉरिडोर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया और आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद ये कॉरिडोर आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा. सुबह 11 बजे सभी लोग करतारपुर कॉरिडोर पर इकट्ठा होंगे और करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तान में दाखिल होंगे. इसके बाद आम लोगों के लिए भी ये रास्ता खुल जाएगा. करतारपुर जाने वाले सभी लोगों को RTPCR रिपोर्ट के अलावा वैक्सीनेशन के दोनों डोज का सर्टिफ़िकेट भी मौक़े पर दिखाना होगा. इसके अलावा पासपोर्ट की ऑनलाइन कॉपी भी ज़रूरी है। हालांकि पासपोर्ट पर किसी भी तरह का कोई दस्तखत या स्टैम्प नहीं लगेगा लेकिन आधार कार्ड के साथ पासपोर्ट की कॉपी अनिवार्य है.
Punjab chief minister Charanjit Singh Channi, along with his ministers, will be part of the 'jatha' (group) which will visit Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur (Pakistan) on Thursday.