एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके पहले दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थी बॉलीवुड की सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मधुबंती बागची. मधुबंती ने 'आज की रात' सेशन में अपने लेटेस्ट हिट गानों से लेकर, दिग्गज म्यूजिक कंपोजरर्स के साथ अपने काम करने के अनुभव शेयर किए. देखिए पूरा सेशन.