एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके पहले दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- राज्यसभा सांसद हर्ष वर्धन श्रृंगला, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद. सेशन 'नई विश्व व्यवस्था!' में उनसे हुई क्या खास बातचीत, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.