scorecardresearch
 
Advertisement

इस अंग्रेजी गाने से उषा ने दिया मुस्कुराने का संदेश

इस अंग्रेजी गाने से उषा ने दिया मुस्कुराने का संदेश

उषा उथुप को उनकी यूनिक आवाज के लिए जाना जाता है. उषा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. अपनी भारी आवाज और फन से उन्होंने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया. हिंदी हो चाहें अंग्रेजी गाने उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दीं और सभी को आनंदित कर दिया. उन्होंने Smile an everlasting smile सॉन्ग गाया. इसके अलावा उन्होंने जैम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्काईफॉल के पॉपुलर सॉन्ग 'This is the end' ऑडिएंस के सामने प्रस्तुत किया. सभी उनकी परफॉर्मेंस से काफी मंत्रमुग्ध नजर आए. उन्होंने सॉन्ग अपने अंदाज में गाया और इस दौरान बड़ी शांति से लोग उनकी आवाज का लुत्फ उठाते नजर आए.

Popular singer usha uthup sang hollywood song Smile an everlasting smile.

Advertisement
Advertisement