scorecardresearch
 
Advertisement

Kumkum Bhagya: पल्लवी को परेशान करने के लिए रिया ने चली नई चाल, देखें

Kumkum Bhagya: पल्लवी को परेशान करने के लिए रिया ने चली नई चाल, देखें

कुमकुम भाग्य एक डेली सोप हिंदी टीवी सीरियल है जो सोमवार से शुक्रवार जीटीवी पर प्रसारित किया जाता है. इसे अनिल नागपाल और समीर कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर इस शो की प्रोड्यूसर हैं. यह सीरियल जेन ऑस्टिन के उपन्यास सेंस एंड सेंसिबिलिटी पर आधारित है. जीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में आने वाले एपिसोड में आपको नया ड्रामा देखने को मिलेगा. रिया ने अपनी सासू मां पल्लवी को परेशान करने के लिए एक नई चाल चली है. असल में रिया ने सीढ़ियों पर दिए का तेल फैला दिया, जिसका निशाना बनीं पल्लवी. देखिए एक झलक.

Advertisement
Advertisement